देवल संवाददाता, आजमगढ़। शुक्रवार को एक के सिंह राजपूत मण्डल आरटीओ अधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा निरंतर एनफोर्समेंट की कार्रवाई की जा रही है, वहीं आजमगढ़, मऊ और बलिया में तैनात इंटरसेप्टर के माध्यम से ओवरस्पीडिंग सहित अन्य यातायात उल्लंघनों की निगरानी की जा रही है। इन सभी कार्यों की नियमित समीक्षा स्वयं उनके द्वारा की जा रही है, ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
आरटीओ अधिकारी ने कोहरे के मौसम को देखते हुए नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि वाहन की गति कम रखें, क्योंकि कोहरे में सामने चल रही गाड़ी की दूरी का सही आकलन नहीं हो पाता और अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 22 दिसंबर को मंडल स्तर पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।