देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र में हुए गैर-इरादतन हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस प्रकरण में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आपसी लेन-देन को लेकर हुए विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
बीते सोमवार को वादी मुकदमा सोनू सरोज पुत्र सुभाष सरोज, निवासी ग्राम हजारेमलपुर, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह पर सूचना दी थी कि उनके पिता सुभाष सरोज द्वारा राहुल गौतम पुत्र आधार गौतम, निवासी शेखपुर उर्फ पठानपुर को कुछ धनराशि दी गई थी।
नौ दिसंबर को देर शाम लगभग 8 बजे धनराशि की मांग को लेकर सुभाष सरोज राहुल के घर गए थे। आरोप है कि वहां राहुल पुत्र रामआधार, पवन पुत्र राजिन्दर तथा नन्हू पुत्र लालचन्द, सभी निवासी शेखपुर उर्फ पठानपुर ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की, जिससे सुभाष सरोज की मृत्यु हो गई।
इस सूचना के आधार पर थाना बरदह पर मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर धारा 103(1) बीएनएस हटाते हुए धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
बुधवार को उप निरीक्षक उमेशचन्द्र यादव ने हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र रामआधार, निवासी शेखपुर उर्फ पठानपुर को सुबह नरवे नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।