आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवती कॉलोनी में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक अधिकारी के घर पर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश हमलावरों ने धावा बोलकर जनलेवा हमला किया। बदमाशों ने अधिकारी की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों के साथ करीब दो लाख रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, हमलावर सुनियोजित तरीके से अधिकारी के आवास पर पहुंचे और पहले गाड़ी को निशाना बनाया। तोड़फोड़ के दौरान अधिकारी पर भी हमला किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों का दुस्साहस यहीं नहीं रुका, उन्होंने अधिकारी की गाड़ी को क्रेन से खींचकर ले जाने का भी प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों के एकत्र होने पर वे सफल नहीं हो सके और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
इस वारदात के बाद भगवती कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।