देवल संवाददाता, मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान विक्ट्री इंटर कॉलेज में आयोजित स्वर्गीय रामानंद राय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण वातावरण में शुभारंभ किया। इस वार्षिक प्रतियोगिता को मऊ जनपद में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली महत्वपूर्ण परंपरा माना जाता है,जहां बड़ी संख्या में छात्र,अभिभावक एवं स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के प्रथम मैच में एन.ई. रेलवे और बड़हलगंज की टीमों के बीच खेला गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मंत्री शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और ज्ञानवर्धन की भावना को मजबूत करते हैं।अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंत्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के चरित्र निर्माण की नींव होता है। उन्होंने बच्चों को बल, बुद्धि,शील और संस्कार के साथ आगे बढ़ने तथा गुरुजनों के सम्मान को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरेंगे और इसलिए अनुशासन,परिश्रम और सकारात्मक सोच को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त करने और अपने प्रदर्शन से विद्यालय,परिवार,समाज और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। मंत्री श्री शर्मा ने विद्यालय परिवार को खेलकूद और शिक्षा—दोनों क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की उत्कृष्ट परंपरा को भी आगे बढ़ाते हैं।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि,संबंधित अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं,छात्र,छात्राएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने विक्ट्री इंटर कॉलेज,स्वर्गीय रामानंद राय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
दिसंबर 05, 2025
0
Tags
