कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकर नगर की भीटी तहसील के अर्जुनपुर ग्राम सभा में सरकारी पंचायत भवन की बदहाली का एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। जहां एक सफाई कर्मी ने पंचायत भवन को अपना निवास बना लिया है, वहीं इसके ठीक बगल में निर्मित सामुदायिक शौचालय की हालत इतनी खराब है कि वह पूरी तरह जाम हो चुका है और महीनों से बंद पड़ा है।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन में सफाई कर्मी का परिवार रह रहा है, लेकिन भवन के बगल में बनवाया गया यह सामुदायिक शौचालय अब बदबू और गंदगी का अड्डा बन चुका है। शौचालय के टैंक और पाइप पूरी तरह बंद हो गए हैं, जिसके कारण गांव के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, इस सामुदायिक शौचालय के बगल ही प्राइमरी विद्यालय भी है।एक ग्रामीण महिला ने बताया, “पंचायत भवन में तो एक व्यक्ति रह रहा है, लेकिन बगल का शौचालय जाम होने से पूरा गांव बदबू में डूबा हुआ है। ग्राम प्रधान और सचिव कभी देखने तक नहीं आते। सफाई कर्मी द्वारा बताया गया प्रधान लगभग 2 महीने से दिखाई नहीं पड़े। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाया गया शौचालय अब गंदगी का प्रतीक बन गया है।” ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन की लापरवाही के साथ-साथ शौचालय की सफाई और रखरखाव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।लोग बोल रहे हैं – “सफाई कर्मी पंचायत भवन में रह रहा है, लेकिन गांव का शौचालय जाम! यह है स्वच्छ भारत की हकीकत।”