देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जनपद के कन्धरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मन्दुरी में भूमि विवाद के चलते तनाव बढ़ता जा रहा है, जहां ग्रामवासी करीम व खुदाबक्स पुत्र हनीफ ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही राजाराम पुत्र गोमती द्वारा गाटा संख्या 294 मि०, क्षेत्रफल 0.10380 हेक्टेयर—जो उनके नाम अभिलेखों में दर्ज है और जिसमें भूमि बंटवारे का मुकदमा वर्तमान में डीएम कोर्ट में विचाराधीन है—पर अवैध पक्का निर्माण किया जा रहा है।
प्रार्थियों का कहना है कि विपक्षी का नाम खतौनी में दर्ज नहीं होने के बावजूद वह पक्की सड़क के किनारे निर्माण कर रहा है और रास्ता देने की बात पर मारपीट व गाली-गलौज की धमकी दे चुका है, जिससे उनकी भूमि तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग बंद होने का खतरा है। पीड़ितों ने बताया कि मामले की शिकायत कन्धरापुर थाने में भी की गई, पर पुलिस ने स्टे ऑर्डर लाने की बात कहकर कार्रवाई से इंकार कर दिया। प्रार्थीगण ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस टीम भेजकर निर्माण रुकवाने की मांग की है, जबकि गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए अब जिलाधिकारी कार्यालय की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
