आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव इलाके में स्थित सुल्तान मैरिज हॉल को लेकर एक गंभीर और सनसनीखेज विवाद सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सुल्तान मैरिज हॉल के ऑनर मोहम्मद अल्ताफ खान ने कैसुद्दीन और कामिल नामक व्यक्तियों पर खुली दबंगई, रास्ता अवरुद्ध करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
मोहम्मद अल्ताफ खान ने बताया कि वह पिछले करीब 5 वर्षों से सुल्तान मैरिज हॉल का संचालन कर रहे हैं। मैरिज हॉल के सामने स्थित इमाम चौक की साफ-सफाई और देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। यह चौक वक्फ बिकानी बीवी की संपत्ति से जुड़ा हुआ है, जिसका मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोप है कि अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद कैसुद्दीन और कामिल कानून को दरकिनार करते हुए दबंगई के बल पर सुल्तान मैरिज हॉल पर आने-जाने वाले मुख्य रास्ते को बार-बार रोका जा रहा है। इससे मैरिज हॉल में आने वाले मेहमानों, बारातियों और वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आयोजनों के दौरान तनाव की स्थिति भी बन रही है।
मोहम्मद अल्ताफ खान का कहना है कि कैसुद्दीन और कामिल ने कथित तौर पर वक्फ की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां कबाड़ का व्यापार फैला रखा है, जिससे इमाम चौक की स्थिति बदहाल हो गई है। जब वह चौक की सफाई कराने या रास्ता सुचारू करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें रोक दिया जाता है। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों द्वारा जान से मारने की धमकी तक दी गई।
इस पूरे मामले को लेकर मोहम्मद अल्ताफ खान ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत कर सुरक्षा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तब किसी भी पक्ष को जबरन रास्ता रोकने या अवैध कब्जा करने का अधिकार नहीं है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।