संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। ग्राम पंचायत अधिकारियों का कहना है कि सरकार उन्हें ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए बाध्य कर रही है जबकि एक एक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास कई कई गांव हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय पर कैसे अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएंगे। यही नहीं अन्य विभागों का भी काम सरकार हमें सौंप रही है। ऐसे में हम लोगों के सामने कई समस्याएं हैं। इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राम विनय सिंह ने बताया कि सरकार ऑनलाइन हाजिरी लगवाना चाहती है जो संभव नहीं है। एक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास चार से पांच गांव हैं। ऐसे में सभी गांव में एक साथ पहुंचना ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए संभव नहीं है। आज हम लोगों ने इन मुद्दों को लेकर अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी अभय कुमार यादव, रमेश यादव, राजीव सिंह, अरुण, आदेश शुक्ला, रविन्द्र यादव, अंचल यादव, बृजेश यादव, बलवंत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
