देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के सगड़ी क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसानों ने सोमवार को सठियांव चीनी मिल के गेट पर जोरदार हंगामा किया। गन्ना भुगतान में देरी, पर्ची वितरण की अनियमितता, पेराई की सुस्त रफ्तार और ट्रांसपोर्ट की समस्याओं से तंग किसान मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे सगड़ी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने किसानों को शांत करते हुए मिल के जीएम व सीसीओ से तत्काल बैठक की और उनकी हर मांग को अधिकारियों के सामने रखा। बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा घोसी मिल से अटैच सगड़ी क्षेत्र के किसानों को सठियांव मिल से जोड़े जाने का रहा। जाम के कारण किसानों को दो-चार दिन तक गाड़ियां खड़ी रखनी पड़ती थीं। मिल प्रबंधन ने सगड़ी क्षेत्र के लिए विशेष पर्ची और अलग कॉरिडोर बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही बकाया भुगतान जल्द करने, तौल केंद्रों पर पूरा स्टाफ रखने और गाड़ियों को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए गए। रिजेक्टेड गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग पर मिल प्रशासन ने एक सप्ताह में टीम गठित कर फैसला लेने का भरोसा दिया। विधायक ने सभी फैसलों को लिखित में देने की मांग की, जिस पर अभी सहमति बनी है। किसानों ने विधायक के हस्तक्षेप को बड़ी राहत बताया और कहा कि अगर वादे पूरे हुए तो इस बार पेराई सत्र सुचारू रूप से चलेगा। मिल प्रबंधन ने भी सभी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। अब किसानों की निगाहें इन वादों के अमल पर टिकी हैं।
सठियांव चीनी मिल पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे सपा विधायक
दिसंबर 02, 2025
0
Tags
