देवल संवाददाता, सोनभद्र। बुधवार को विन्ध्य लॉ कॉलेज गोरडीहा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्या रमण त्रिपाठीए डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिलए डीएलएसए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. वीणा सिंह ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मानवाधिकार दिवस पर अपने विचार रखे और वर्तमान परिदृश्य में मानवाधिकार के महत्व एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
अपर जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में मानवाधिकार की चुनौतियों और विधि छात्र-छात्राओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग कर छात्र-छात्राएं न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं, बल्कि समाज में जागरूक प्रहरी के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन विधि प्रवक्ता निशा सेठ ने किया, जबकि समापन वरिष्ठ प्रवक्ता आकाश कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी अजय कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ. अंजली विक्रम सिंह, डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह, हेमंत जायसवाल और अन्य छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpg)