कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो संवाद 'मन की बात' की प्रेरणा ने जलालपुर के विभिन्न बूथों को एक सूत्र में पिरो दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को सुनकर प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात किया। वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आगामी वर्ष को 'कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति के संकल्प का वर्ष' घोषित करते हुए सभी देशवासियों, खासकर युवाओं, से नववर्ष पर देश की प्रगति में भागीदार बनने का आह्वान किया। केशरी नंदन त्रिपाठी ने बताया कि पीएम ने देश की आर्थिक उपलब्धियों, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदमों तथा गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित चर्चा ने सभी को प्रेरित किया। कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि 'मन की बात' कार्यक्रम देशवासियों के साथ सीधा जुड़ाव स्थापित करने तथा राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने का एक अद्भुत माध्यम है। नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,मंडल अध्यक्ष सुभम पांडे, प्रवीण गौड,सरिता निषाद,विनय सिंह के नेतृत्व में सभी बूथ अध्यक्षों ने सक्रिय भूमिका निभाई।विभिन्न बूथों पर वरिष्ठ नेता संजय सिंह, राम किशोर राजभर,संजीव मिश्र,आशुतोष उपाध्याय,किरण पांडे,अशोक उपाध्याय,सुरेंद्र सोनी,दीपक त्रिपाठी,दीपक शुक्ल मनीष,अरुण मिश्र,सुरेश गुप्त,कृष्ण गोपाल गुप्त,आनंद मिश्र, आशीष सोनी, अजीत निषाद,बबलू त्रिपाठी, सोनू गौड़, सोनू गुप्ता, नृपेन्द्र कुशवाहा, दुर्गेश अग्रहरि,विकाश निषाद, मनीष सोनी,अनंत मिश्र, उत्कर्ष पाण्डेय, प्रदीप मिश्र, आकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
'मन की बात' ने जगाई कर्तव्य और देशभक्ति की अलख, कार्यकर्ताओं ने लिया सक्रिय योगदान का संकल्प
दिसंबर 28, 2025
0
Tags