देवल संवाददाता, बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित उर्मिला मैरिज हॉल में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अवनीश जी महाराज मुख्य पुजारी पौहारी बाबा मंदिर सरैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सनातन जीवन जीने की कला सिखाता है हिंदुओं के लिए उनका सनातन धर्म सर्वोपरि होता है।कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के पूर्व प्रवक्ता हिंदी विभाग जी एस एस पीजी कॉलेज कोयलसा हरिसेवक पांडे ने कहा कि हमें हिंदू धर्म जीने की कला सिखाने के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा देता है। यहां पर अनेक तरह के त्यौहार एव व्रत एवं पूजा अर्चना हमारे धर्म को और भी खास बनाती है ।हमारे यहां की परंपरा रही है कि हम सभी धर्म को आदर एवं सम्मान देते हैं और पूरी निष्ठा लगन के साथ अपने त्यौहार को धार्मिक मान्यता के आधार पर मानते हैं हमारे यहां त्यौहार सूर्य और चंद्रमा के दिनचर्या से ही यहां का पावन पर्व मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल आर्या ने की उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा धर्म इतना पवित्र है कि हम पेड़ पौधे वनस्पतियों को भी पीपल बरगद तुलसी नीम आम जैसे पौधे को माता-पिता का दर्जा देते हैं हमारा हिंदू समाज नदी को माता की कहता है धरती को भी माता कहता है इसलिए हमें गर्व होना चाहिए हम हिंदू समाज में पैदा हुए हैं जहां पर इंसान की क्या बात करें यहां पत्थर भी पूजा जाते हैं। हमारी सोच काफी व्यापक है इसीलिए हमारा धर्म वसुदेव कुटुंबकम की भावना रखता है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गुडलक सिंह मण्डल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ,नगर विस्तारक कुबेर व आयूष, खण्ड ब्यवस्था प्रमुख जामवंत सिंह, खण्ड ब्यवस्था कार्यवाह चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, पूर्व जिला संचालक राजकिशोर, सामाजिक कार्यकर्ता रिया पाण्डेय, जगन्नाथ राजभर, पशुपतिनाथ सिंह ,अभय प्रताप सिंह उर्फ रिंकू , अविनाश पाठक, संतोष शर्मा,रिंकू सिंह, अमरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिंह, अंकित गुप्ता, हरिकेश पाण्डेय, राजू राजभर, रमेंश सिंह, दीपक मोदनवाल, अमित उपाध्याय, धर्ममणि पाण्डेय, शिब्बू राय, प्रचारक दीना नाथ,जिला प्रचारक राजकुमार,अंकित गुप्ता महेश सिंह हनुमान रविकांत तिवारी अजय वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिंदू सम्मेलन आयोजित, वक्ताओं ने सनातन परंपरा और वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर दिया जोर
दिसंबर 17, 2025
0
Tags