देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। प्रतापगढ़ निवासी यह महिला संगठित गिरोह के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्नेचिंग व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देती थी।
थाना जीयनपुर पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता अंजली उर्फ लक्ष्मी, निवासी बंधवा बाजार रोड, ग्राम सलाहपुर (थाना पट्टी, प्रतापगढ़) को ग्राम गडेरी पट्टी में सुरेश राम के घर से सुबह दबोच लिया।
अंजली संगठित गिरोह की सक्रिय सदस्य है, जिसका नेतृत्व राज उर्फ सवारिया करता है। यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले स्थानों, साप्ताहिक बाजारों और मेलों में पहुंचकर सोने-चांदी की चैन, हार, कान की बाली, पर्स आदि की स्नेचिंग, जेबकटई और चोरी करता था। गिरोह के सदस्य धक्का-मुक्की कर चंद सेकंड में सामान निकालते और एक-दूसरे को पास कर घटनास्थल से अलग-अलग दिशाओं में फरार हो जाते।
गैंग में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह पर तैयार गैंगचार्ट को जिलाधिकारी आज़मगढ़ पहले ही अनुमोदित कर चुके हैं।
अंजली पर 5 मुकदमे दर्ज हैं—जिनमें जेबकटई, चोरी, स्नेचिंग तथा गैंगेस्टर एक्ट सहित BNS की कई गंभीर धाराएँ शामिल हैं।