देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जनपद में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएफओ (DFO) आकांक्षा जैन ने बताया कि विभाग तेजी से पौधारोपण के कार्य को आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया है, जहां पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी गार्ड भी स्थापित किए गए हैं।
डीएफओ आकांक्षा जैन ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी वन विभाग द्वारा निरंतर पौधारोपण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान में कई स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी और जलवायु परिवर्तन से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके। विश्वविद्यालय में किए गए पौधारोपण को लेकर उन्होंने कहा कि, “पहले विश्वविद्यालय परिसर काफी सूना दिखाई देता था, लेकिन वन विभाग के प्रयासों के बाद अब हर तरफ हरियाली नज़र आ रही है।” वन विभाग का कहना है कि जनपद में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आजमगढ़ को हरा-भरा, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। विभाग का दावा है कि आने वाले समय में यह अभियान और भी व्यापक रूप लेगा।
