जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी निवासी बी.कॉम प्रथम वर्ष का छात्र मेराज आलम पुत्र इक़बाल आलम सोमवार को टीडी कॉलेज के फीस काउंटर पर चरित्र प्रमाण पत्र लेने गया था। चरित्र प्रमाण पत्र लेकर निकलते समय लाइन में लगे कुछ युवकों से कहासुनी हो गयी। इसके बाद युवकों ने नुकीली वस्तु से सिर, पेट, पीठ में वार करके घायल कर दिया। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है।
.jpg)