देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। थाना अतरौलिया पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और आईटी एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग, मारपीट और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
बीते 7 सितंबर 2025 को पीड़िता ने थाना अतरौलिया में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़िता का आरोप था कि उसका पति व ससुराल पक्ष उससे पांच लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की अतिरिक्त दहेज मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि अभियुक्त ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे डराया-धमकाया। पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर घेराबंदी कर मदियापार मोड़ के पास से सुबह अभियुक्त आशुतोष राजभर पुत्र फलदन राजभर, निवासी लसड़ा खुर्द, थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया गया।