देवल संवाददाता, इन्दारा। इंतजार की घड़ियां खत्म हुई,रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो गया।कार्य शुरू होते ही यहां के क्षेत्रवाशियो में खुशी की लहर दौड़ गई। अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग इंदारा 4 स्पेशल पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले उपरिगामी रेलवे पुल के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण शाखा गोरखपुर ने शुरू कर दिया। पुल के निर्माण के लिए बनने वाले पहले पिलर की खुदाई का कार्य एक्सियन बीपी सिंह ने नारियल फोड़ कर किया।अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। यही नहीं मधुबन के तरफ जाने वाले लोग क्रॉसिंग पर घंटे फंसे रहते हैं। जिला मुख्यालय के तरफ जाने के लिए अधिकांश लोग लेट होने की वजह से घोसी होते हुए जिला मुख्यालय जाते हैं। यही नहीं कभी-कभी क्रॉसिंग खराब होने पर भी भयावह स्थिति हो जाती है। इसे देखते हुए जनपद वासियों ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा की समक्ष यह मामला उठाया। नगर विकास मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अवगत कराया था। इसी का परिणाम रहा कि इंदारा में रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की स्वीकृत 11 फरवरी 2024 को ही मिल गई थी। इसके बाद 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64.75 करोड रुपए की लागत बनने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास भी कर दिया था। इसके बाद से ही पूर्वेत्तर रेलवे गोरखपुर के अभियंता रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर इसको आकार देने की तैयारी में जुटे थे। तीन माह टेस्टिंग के बाद फाइनली पिलरो की खुदाई कार्य शुरू हो गया। एक्सियन बीपी सिंह ने बताया कि उपरिगामी की लंबाई लगभग 700 मीटर होगी,जिसमे 21 पिलर बनाए जाएंगे। रेलवे क्रासिंग से दोनो तरफ 350- 350 मीटर बनाया जायेगा।
