देवल संवाददाता, इन्दारा। सरकारी उपेक्षा से त्रस्त शाहपुर गांव के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए छह-छह हजार चंदा इकठ्ठा कर एवं श्रमदान करके खड़ंजा और पक्की नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने स्वयं कार्य शुरू कर जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों को आईना दिखाया। कोपागंज विकास खंड शाहपुर गांव के आदिल के घर से लेकर खुर्शीद के घर होते हुए मस्जिद तक नाली न होने से लोगो के घरों के नाबादन का पानी निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के समय पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा कई प्रधान और जनप्रतिनिधियों गुहार लगाई गई। इसके बाद भी खड़ंजे और नाली का निर्माण नहीं हो सका। प्रधान के हीलाहवाली से तंग आकर मोहल्ले के लोगों और युवाओं ने खुद छह हजार रूपये चंदा इकठ्ठा कर ईट,सीमेंट,बालू मंगवा कर और श्रमदान करके खडंजा और नाली निर्माण कार्य शुरू करा दिया। श्रमदान में शामिल आदिल,आसमा,कलीम,नईम खान,असलम,राबिया,सामिमु, खुर्शीद आदि लोगों ने बताया कि यहां हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। विकास कार्य तो दूर इस मुहल्ले में जनप्रतिनिधि दिखाई भी नहीं देते हैं। श्रमदान से करीब 70 मीटर पक्की नाली व खड़ंजा का निर्माण तथा स्लैब ढलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया।