देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने किराए के कमरे में सो रहे एक सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। देर सुबह तक कमरे का दरवाज़ा न खुलने पर साथ रह रहे सिपाहियों को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाज़ा खोला गया तो सिपाही का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत मौर्या निवासी जनपद बलिया आजमगढ़ में ट्रैफिक आरक्षी के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। अंगीठी बिस्तर के पास रखी होने और कमरा पूरी तरह बंद रहने के कारण अंदर धुआं भर गया, जिससे दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
सोमवार सुबह जब रंजीत काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो अन्य सिपाहियों को शक हुआ। दरवाज़ा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वह निढाल अवस्था में पड़े मिले और उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शुभम तोदी, पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।