देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले में चोरी की एक घटना का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में ताला बंद मकान से नकदी व कीमती जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया है।
थाना गम्भीरपुर में दर्ज चोरी के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए पुलिस टीम ने करीब दो लाख रुपये मूल्य के चोरी गए जेवरात के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि बीते 16 दिसम्बर को वादी मुकदमा पवन कुमार पाण्डेय पुत्र गौरी शंकर पाण्डेय, निवासी ग्राम भोपालपुर, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई-एफआईआर दर्ज कराई थी।
वादी उत्तर प्रदेश सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके ताला बंद आवास से अज्ञात चोरों द्वारा महत्वपूर्ण कागजात, लगभग दो लाख रुपये नकद तथा जेवरात चोरी कर लिए गए थे।
इस संबंध में थाना गम्भीरपुर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी , इस दौरान सुरागरसी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया, जिस पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना गम्भीरपुर पुलिस ने रानीपुर रजमो मोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए कीमती जेवरात बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश चौहान पुत्र परविन्द चौहान निवासी ग्राम अहियाई, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।