देवल संवाददाता,गाजीपुर। सकल हिंदू शास्त्रीनगर के तत्वावधान में रविवार को शास्त्री पार्क में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभय नारायण तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज का एक गौरवशाली और प्राचीन इतिहास है। कालांतर में विदेशी आक्रांताओं द्वारा लगातार आक्रमण के कारण हमारा हिंदू समाज दिन-प्रतिदिन कमजोर हो गया। इस हिंदू समाज को संगठित करने के लिए 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई जो स्थापना काल से आजतक हिंदू समाज को संगठित, शक्तिशाली और वैभवशाली करने में लगा है। शताब्दी वर्ष में हर बस्ती व नगरों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन कर उनको संगठित करने का कार्य हो रहा है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में परिवार में भारतीय संस्कृति अपनाकर आने वाले पीढ़ी को मजबूत करें। समरसता में समाज में, जाति भेद और ऊंचनीच की भावना को समाप्त करें। धरती को बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करें। स्वदेशी अपनाकर राष्ट्र को मजबूत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता खालिसपुर इंटर कालेज के प्रिंसिपल शिवजी सिंह ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सभासद मीनू कुशवाहा, भाजपा नेता अजय कुशवाहा, रविंद्र नाथ सिंह, डा. अंबिका पांडेय, सविता सिंह, एडो. अवधेश सिंह, करंडा स्कूल के प्रिंसिपल भानुप्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, चंद्रमोहन तिवारी, राहुल गुप्ता, कल्लू गुप्ता, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने किया। आये हुए अतिथियों का आभार कार्यक्रम के संयोजक एडो. अखिलेश सिंह ने किया।