देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति / जिला सलाहकार समिति की बैठक किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जो बैंकर्स जनमानस की सुविधा के अनुसार काम नहीं कर रहें हैं, केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का समय से निस्तारण नहीं कर रहे हैं और अनावश्यक तरीके से लाभार्थियों को परेशान कर रहे हैंए ऐसे बैंकर्स के विरूद्ध उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाए। उन्होंने जनपद में बैंक ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की तो समीक्षा में ऋण जमा अनुपात की प्रगति धीमी पायी गयीए जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बैंकर्स के विरूद्ध उच्च स्तर पर पत्राचार हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया। कहा कि जो बैंकर्स विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं और इससे जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ नहीं मिल पा रहा हैए ऐसे बैंकर्स अपने कार्यपद्धति में सुधार लाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने एनआरएलएम समूह के महिलाओं के खाता खोलने, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाए पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि पत्रावलियों का निस्तारण समय से नहीं किया जा रहा है, उन्होंने पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षा फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री नाबार्ड द्वारा प्री. पोटेन्शियल लिंक्ड प्लान, वित्तीय परामर्श केन्द्रों की प्रगति, आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम, एक जनपद. एक उत्पाद, कर्ज वसूली, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ऋण वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स रोजगार परक योजनाओं में सहयोग करते हुए स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु पत्रावलियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
.jpg)