देवल संवाददाता, आजमगढ़ ।बुजुर्ग ग्रामीण खाता धारक बहुत समय से खाता में लेन देन नहीं कर रहा था। इसी में खेल हो गया। बैंक खाता से 6 लाख 50 हजार रुपए निकल गए। खाता धारक बहुत दिनों बाद पहुंचा तो जीरो बैलेंस से होश उड़ गए। कभी कोई ऑनलाइन काम नहीं किया। साइबर सेल टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साइबर ठगी की ₹6,50,000/- की धनराशि पीड़ित के खाते में सुरक्षित वापस कराई। आवेदक पनुवासी विश्वकर्मा पुत्र कुबेर विश्वकर्मा, निवासी व्योहरा, पोस्ट-भेदौरा, थाना कप्तानगंज, द्वारा साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कुल ₹6,50,000/- की ठगी कर ली थी।
साइबर सेल टीम द्वारा तेज, दक्ष व तकनीकी कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक (उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक) से लगातार समन्वय स्थापित किया गया तथा नोडल अधिकारियों व विशेषज्ञों से संपर्क कर धनराशि को रोकते हुए पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई, जो अब पीड़ित को प्राप्त हो चुकी है। लगातार प्रयास, तकनीकी दक्षता और समय पर की गई कार्रवाई के परिणाम स्वरूप पूरी राशि ₹6,50,000/- सुरक्षित वापस कराई गई। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
