आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिले के जिम्मेदार नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवक्ता विकास तिवारी की अगुवाई में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को चाइनीज मांझा (सिंथेटिक/नायलॉन धागा) तथा प्लास्टिक धागे पर पूर्ण प्रतिबंध के प्रवर्तन में विफलता एवं हालिया दुखद मौतों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पूर्व में 10 जनवरी 2025 को दिए गए ज्ञापन का अनुवर्ती है जिसमें जिले में प्रतिबंधित मांझा की अवैध बिक्री एवं उपयोग की शिकायत की गई थी।
ज्ञापन में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के के निर्णय का हवाला दिया गया जिसमें चाइनीज मांझा, नायलॉन/प्लास्टिक धागे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की कथित लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष कई दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 4 मौतें तथा दर्जनों घायल होने की घटनाएं शामिल हैं। विशेष रूप से 11 दिसंबर को शास्त्री ब्रिज पर 40 वर्षीय शिक्षक संदीप तिवारी की प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से हुई दुर्घटना में असामयिक मौत का उल्लेख किया गया।चाइनीज मांझे से शिक्षक की मौत के बाद जौनपुर में प्रदर्शन,50 लाख मुआवजे व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
दिसंबर 12, 2025
0
Tags
.jpg)