कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जिन सरकारी विल्डिगों की क्षमता 25 KW से अधिक हो, वहाँ Rescomode में यू०पी० नेडा द्वारा अनुबन्धित फर्म के माध्यम से स्थापना का कार्य कराया जाता है, 25 से 200 KW की यदि क्षमता होती है, तो वेन्डर द्वारा 4.90 रू0 प्रति यूनिट की दर से धनराशि ली जाती है, साथ ही यदि 200 KW की क्षमता से ऊपर लोड हो तो 4.85 रू0 प्रति यूनिट की दर से धनराशि प्राप्त की जाती है।
04 से 05 यूनिट बिजली प्रति किलोवाट की दर से प्राप्त होती है, इस प्रकार कुल लगभग 1800 यूनिट बिजली प्रतिदिन का उत्पादन होगा, इससे प्रतिदिन लगभग 15000.00 रूपया की चिकित्सालय की बचत होगी। 4.85 रू0 की दर से सम्बन्धित फर्म को मात्र लगभग 9000.00 रूपया देय होगा, इस प्रकार कुल 6000.00 रूपया लगभग बचत होगी।
यू०पी० नेडा द्वारा अनुबन्धित फर्म को इस कार्य हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई धनराशि नही देनी पड़ेगी। इससे कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में 1593 किलो की कमी होगी।
