देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना मुबारकपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशु वध और मांस विक्रय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर दो चोरी की भैंस, अवैध शस्त्र और वाहन बरामद। गिरफ्तार एक अभियुक्त कलीम के खिलाफ आज़मगढ़, मऊ और बलिया में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मुबारकपुर पुलिस ने बुधवार को दरियाबाद पुल (ओझौली मोड़) के पास पप्पू सिंह के खाली खेत के समीप दबिश देकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में दो चोरी की भैंसें, चाकू, चापड़, लकड़ी का ठीहा, स्कार्पियो और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त कलीम पुत्र इस्लाम, निवासी शाहपुर नेवादा, थाना जीयनपुर और इमरान पुत्र अब्दुल मनान, निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना मुबारकपुर हैं।
कलीम के खिलाफ आज़मगढ़, मऊ और बलिया में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें भैंस चोरी, पशु क्रूरता, अवैध शस्त्र और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।