फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 13.09.2025 को शिकायतकर्ता प्रांजल यादव पुत्र अरूण यादव निवासी हथनौरा खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसा डबल करने का लालच देकर स्कैनर के माध्यम से 19,660 रू0 का फ्राड कर लिया । जिस पर शिकायतकर्ता ने साइबर हेल्पलाइन 1930/ https://cybercrime.gov.in/ पर कॉल/पंजीकरण कराया जिसका संज्ञान लेते हुए थाना स्थानीय की साइबर टीम ने कार्यवाही प्रारम्भ की। उपरोक्त शिकायत के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना फूलपुर के साइबर हेल्पडेस्क द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गए 19,660 रूपये आरोपी के बैंक खाते में होल्ड कराया गया। होल्ड रुपयो को विधिक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया।
*थाना फूलपुर साइबर पुलिस टीम का विवरण-* उ0नि0 दयानन्द, का0 दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, म0का0 पूजा पाण्डेय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।