देवल संवाददाता, सर्वोदय क्रिकेट अकादमी बनाम रामदेव क्रिकेट अकादमी के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें एक-एक से सीरीज बराबर हो गई फाइनल मैच 13.12.2025 को खेला गया जिसमें रामदेव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की जिसमें शुभम सोनकर ने 70 गेंद 63 रन बनाए और प्रखर राय ने 60 गेंद 53 रन बनाए जैसे रामदेव क्रिकेट अकादमी का स्कोर 218 रन हुआ और रामदेव क्रिकेट अकादमी के तरफ से विपिन यादव ने 6 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। और रामदेव क्रिकेट अकादमी ने 103 रन से फाइनल को जीता