आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।मा० भारत निर्वाचन आयोग के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R) के संबंध में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बीएलओ को प्रशिक्षण दिए जाने से संबंधित कार्यशाला कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित हुई।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 01 जनवरी 2026 की अर्हता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत जो कार्य चल रहा है, उसके प्रथम चरण में सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे, नए मतदाता और शिफ्टेड मतदाता हेतु फार्म 6 और 8 के साथ डिक्लेरेशन भी होना चाहिए। गणना प्रपत्र वितरण और प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाना है।
उन्होंने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण संकलित कर रहे हैं, जिससे एक शुद्ध एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के माध्यम से पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता, धैर्य, विनम्रता और संयम के साथ शत-प्रतिशत वितरण के इस कार्य को करेंगे।
इस कार्य में लेखपाल, सीडीपीओ, सुपरवाइजर सहित अन्य सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष निर्वाचन की पहचान होती है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सशक्त एवं विश्वसनीय बनाया जा सके।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, तहसीलदार सदर, सीडीपीओ, बीएलओ सहित अन्य उपस्थित रहे।
