देवल संवाददाता, आज़मगढ़। राजनीति के शोरगुल के बीच जब कोई जनप्रतिनिधि बिना भेदभाव लोगों के आंसू पोंछने निकल पड़ता है, तो उम्मीद की एक नई किरण जग जाती है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। उन्होंने जरूरतमंदों, छात्रों, असहाय मरीजों और गरीब बेटियों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए दो लाख चौंतीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, यह साबित करते हुए कि सच्ची राजनीति सत्ता नहीं, सेवा का नाम है।
एमएलसी गुड्डू जमाली ने 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को चेक के माध्यम से सहायता प्रदान की। इसमें छात्रवृत्ति, विकलांगों के लिए स्पोर्ट्स चेयर, गरीब मरीजों के इलाज और गरीब बच्चियों की शादी के लिए आर्थिक मदद शामिल है। इस अवधि में कुल ₹2,34,000 की राशि वितरित की गई।
MLC जमाली ने कहा कि जनता की सेवा का जो बीड़ा मैंने उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा मदद की है और आगे भी करता रहूंगा। राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है, न कि कोई लाभ उठाना। अल्लाह का शुक्र है कि लोग मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे इस काबिल समझते हैं।
आर्थिक सहायता पाने वालों में ₹40,000 प्राप्त करने वाली अक्सा परवीन बाजबहादुर की हैं। ₹20,000 चंद्रिका कुमार गोपालपुर मेहनगर को मिला। वहीं ₹10,000 की सहायता पाने वालों में संजय राम संग्रामपुर, अवधेश यादव मोजरापुर, अरशद आजमगढ़, ज़किया माशूक मेंहनगर, नेयाज अहमद जहानागंज, शमसुद्दीन जहानागंज, सूफियान दोहरीघाट, सकीना अंजुम मुबारकपुर, इरशाद सोन, अयाज़ बनावां, फूलजहां कटरा आजमगढ़, मोहम्मद इरशाद आजमगढ़, सुधा देवी नूरपुर सरायहाजी, साना आजमगढ़, नूरजहां सगीर नेवादा, सुभावती मुन्ना बस्ती केरमा और श्याम नारायण मौर्या मिरिया रेडहा कंधरापुर शामिल हैं। वहीं ₹7,000 की सहायता फैजुर्रहमान मुबारकपुर और हबीबुन्निशा इरफान लक्ष्मीपुर को दी गई।
