देवल संवाददाता, आजमगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय में रविवार को स्वास्थ्य विभाग एवं अपराजिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। कहा कि रक्तदान से 48 घंटे के भीतर शरीर में रक्त की भरपाई हो जाती है और इससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक बार में तीन व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं और एक घंटे में करीब 18 से 20 व्यक्ति ब्लड डोनेट कर पाते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे एक बार में 10 से 15 लोग रक्तदान कर सकें। इसके लिए आवश्यक धनराशि क्रिटिकल गैप से उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है ताकि जल्द बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो सके और रक्तदाताओं को इंतजार न करना पड़े।
रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.आर. वर्मा, एसआईसी मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़, अधिकारी-कर्मचारी और कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
