देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। जनहित की समस्याओं के निराकरण के प्रति डाला नगर पंचायत के अधिकारी किस हद संजीदा है, इसका खुलाशा करने के लिए शहीद स्थल पर भारी भरकम सरकारी बजट से निर्मित पिंक शौचालय व बेहतर देखरेख के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा समरर्सिबल पंप पर्याप्त है।
बतादें कि डाला नगर पंचायत के शहीद स्थल पर भारी भरकम बजट खर्च कर पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है। यह शौचालय इन दिनों पानी के अभाव में निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। शौचालय में गंदगी का अंबार लगने से खासकर महिलाओं को शौच के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी तरह शहीद स्थल पर पेयजल आपूर्ति के लिए लगा समरर्सिबल पंप भी खराब पड़ा है, जिससे यहां के स्थानीय दुकानदारों सहित यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला नगर में स्थित शहीद स्थल पर प्रतिदिन यात्रियों का जमावड़ा लगता है। बस समेत अन्य वाहनों से यात्रा करने वाले तमाम लोग इसी शहीद स्थल पर रूक कर चाय-नाश्ता करते हैं। सवारियों से भरी बसें भी यहीं पर रुकती है। शहीद स्थल पर निर्मित पिंक शौचालय निष्प्रयोज्य साबित होने से खासकर महिलाओं को शौच के लिए
काफी परेशान होना पड़ता है। लोगों ने बताया कि इस पिंक शौचालय व पानी आपूर्ति के लिए बोरिंग कराकर समरर्सिबल पंप लगाने के नाम पर करीब नौ लाख रूपए खर्च किए गए हैं, बावजूद इसके डाला नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही से इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। बताया कि बंद पड़े समरर्सिबल पंप को चालू कराने व पिंक शौचालय की साफ-सफाई कराकर पानी आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग पूर्व में कई बार नपं के जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन जनहित की इस गंभीर समस्या के समाधान के प्रति अधिकारी संजीदा नहीं हैं। उधर इस बावत अधिशासी अधिकारी को फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
.jpeg)