देवल संवाददाता, आजमगढ़ । दिनांक 8.11.2025 देर शाम जनपद के प्रतिष्ठित होटल ग्रैंड एस आर में आईएमए के साथ आजमगढ़ में सीएमई कैंसर के उपचार में हुई प्रगति पर चर्चा हुई।
इस अवसर *मुख्य वक्ता डॉक्टर स्वप्निल पटेल* रहे स्वप्नीय पूर्व में टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई एवं एम्स दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैंसर जैसी घातक बीमारी के सम्बन्ध में डॉक्टर ने बताया कि मरीजों को सुदूर जाने की आवश्यकता नहीं है अब कम खर्च में बेहतर इलाज़ पूर्वांचल के वाराणसी स्थित उपकार हॉस्पिटल में हो सकता है ।
उन्होंने बीमारी के संदर्भ लोगो को जागरूक रहने की बात कही। पूर्वांचल के सुदूर इलाकों में सटीक और सटीक कैंसर उपचार उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया गया। यह बैठक आजमगढ़ के चिकित्सा क्षेत्र व लोगों के साथ मज़बूत संबंध बनाने और आजमगढ़ के मरीज़ों को समय पर और प्राथमिकता के आधार पर किफायती दरों पर विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम थी। वैज्ञानिक चर्चा में उपकार कैंसर संस्थान, वाराणसी में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी देखभाल में हाल के विकासों, जैसे लेप्रोस्कोपिक कैंसर सर्जरी, आगामी रोबोटिक सर्जरी और एचआईपीईसी सर्जरी पर ध्यान केंद्रित किया गया। अब मरीज़ों को उन्नत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए महानगरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। वाराणसी में उपकार कैंसर संस्थान में ऐसे सभी उपचार उपलब्ध हैं। सभी सरकारी योजनाओं और बीमा पॉलिसियों की उपलब्धता से मरीज़ों को आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना लाभ मिल सकेगा। आईएमए आजमगढ़ एवम उपकार हॉस्पिटल कैंसर संस्थान वाराणसी के सयुंक्त तत्वाधान से कैंसर पर सीएमई का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनपद के आई एम ए के जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह आईएमए सचिव डॉक्टर अभिषेक सिंह आनंद हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ आर डी सिंह, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी सिंह रहे एवं अन्य वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
