देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बगैर नमी की कटौती किए फसलों की खरीद करने समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्र के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान संयोजक संदीप मिश्रा ने किसानों की मांगों को पूरी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
संदीप मिश्रा ने कहा कि धान की रोपाई समय किसानों को यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ा। किसी प्रकार से अन्नदाता दोगुने मूल्य पर बाजार से यूरिया खाद की खरीदारी कर फसलों को बचाया। जब फसल पक कर तैयार हुई
तो मोन्था तूफान ने फसलों को बर्बाद कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। पानी से भरे खेत में धान की फसल डूबने से पैदावार पर असर पड़ा है। किसानों की माली हालत देखते हुए प्रदेश सरकार को बगैर नमी की कटौती किए फसलों की खरीद के लिए फरमान जारी करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बगैर नमी की कटौती किए फसलों की खरीद की जाए। साथ ही मोन्था तूफान में बर्बाद हुई फसलों का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। ऋण लेकर खेती करने वाले कृषकों का सारा कर्ज माफ किया जाए। कहा कि जिस प्रकार से खाद का मूल्य बढ़ाकर उसका वजन 45 किलो ग्राम कर दिया गया है, उसी प्रकार से किसान के उपज का भी मूल्य बढ़ाकर 90 रूपया किलो ग्राम का किया जाए। कहा कि शासन-प्रशासन को किसानों के फसलों की खरीद न्याय पंचायत स्तर पर करानी चाहिए, क्योंकि जब तक देश का अन्नदाता खुसहाल नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर शिवचरन पटेल, सर्वेश तिवारी, अतुल चौबे, ऋषभ चौबे, दिनेश चेरो, बिजय बिंद, संजय बियार, विजय बिंद, आशीष मौर्या, रामयस खरवार, सुजीत विश्वकर्मा, भोलू गुप्ता, आकाश मोदनवाल, रोहित सोनकर, आनन्द चौबे, विजय पटेल, विक्की पटेल आदि मौजूद रहे।
.jpeg)