देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सत्र 2025-2026 का अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र में प्रारम्भ हुई। सबसे पहले बैडमिंटन पुरुष और महिला वर्ग में शुरू हुई। खेल का शुभारंभ प्राचार्य अंशुमान सिंह के द्वारा टॉस कराकर किया गया। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में तथा कला शिक्षक के फोटोग्राफी एवं योग शिक्षक दीपक यादव के सहयोग से प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया। आज के खेल में पुरूष वर्ग में नीलगिरी सदन ने शिवालिक सदन को 15-12, 15-10 एवं 11-08 से मत दी। दूसरी तरफ महिला वर्ग में शिवालिक सदन ने नीलगिरी सदन को 15-09, 15-11 एवं 11-04 से मत दी। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपने अपने सदन के प्रतिभागियों का निरंतर हौसला बढ़ाते रहे। विदित हो कि इस तरह के अंतर्सदनीय खेल हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जाता है।
.jpeg)