देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित किया गया। उक्त के क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। इस अवसर पर सभी के द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि आज गर्व का दिन है कि हम सब लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ बना रहे हैं। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने देश को एकता, अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। आजादी की लड़ाई में हमारे वीर सपूतों को याद करने का आज शुभ अवसर है। वंदे मातरम् गीत ने हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है हमारे देश के वीरों ने राष्ट्रीय गीत को पढ़कर, सुनकर अपने जीवन को त्यागा है। देश को गुलामी की जंजीरों से भारत को बाहर किया है। देश को आजाद कराने में, आमजन तक संदेश पहुंचाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का बहुत बड़ा महत्व रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति, देश की एकता और अखंडता के लिए हम सब मिलकर योगदान दें. यही हम सब की राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिलाधिकारी ने वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब सम्मान एवं प्रतिष्ठा के साथ स्वंतत्र होकर जी रहे हैं. यह सब भारत के स्वतंत्र होने के कारण ही है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सब भारत माता की वंदना करें और आप जहां पर भी है पूरी ईमानदारी से निष्ठा के साथ जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें योगदान दें यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
.jpeg)