कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान,परसौली माडरमऊ,आलापुर का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज,रामनगर चहोडा रोड पर आयोजित हुआ कार्यक्रम में इंस्पेक्टर आलापुर अतुल कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,जबकि वरिष्ठ समाजसेवी रमेश मौर्य ने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष घनश्याम ने किया।समारोह की शुरुआत में संस्था के उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य ने मुख्य अतिथि का माला,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं संस्था की सचिव कुमारी पूनम ने विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।विशिष्ट अतिथि रमेश मौर्य ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा विगत छह वर्षों में किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की उन्होंने सहयोगी संस्थाओं— नव्या ग्रीन फाउंडेशन,सक्षम दिव्यांग सेवा संस्थान,स्वच्छ ग्रीन फाउंडेशन,यूनिवर्शल ट्रस्ट ऑफ इंडिया तथा महारानी दुर्गावती धर्मा सेवा ट्रस्ट— के योगदान की भी प्रशंसा की और सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि रमेश मौर्य के कर कमलों से राकेश मौर्य,बिट्टन वर्मा,विकास निषाद,चंदन,सरोजा निषाद,रूबी,वंदना,रवींद्र कुमार समेत लगभग 50 दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए गए..!!
अंत में अतिथियों ने संस्था और सभी सहयोगी संस्थाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निरंतर समाजसेवा के संकल्प को दोहराया।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य,सचिव कुमारी पूनम,कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार,नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य,यूनिवर्शल ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.एस.पी.चक्रवर्ती,महारानी दुर्गावती धर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामू गोंड,सक्षम दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश मौर्य,पत्रकार दयाशंकर यादव,रामकरन चौहान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे..!!
