देवल संवादाता,वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बीच लोगों का विरोध जारी है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन की टीमें सतर्क हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी, एसीपी दशाश्वमेध शुभम सिंह मय फोर्स दालमंडी इलाके में ड्रोन से निगरानी किए।
वहीं दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर एडीएम आलोक वर्मा, पीडब्लूडी के एक्सईएन केके सिंह, वीडीए के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
दालमंडी में अधिकारियों की मौजूदगी में दालमंडी में चिन्हित भवनों पर नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
दालमंडी चौड़ीकरण के लिए की जा रही कार्रवाई के बीच दुकानदारों व मकान मालिकों का विरोध जारी है।
विरोध में मंगलवार को दालमंडी की सभी दुकानें बंद रहीं। इस दौरान लोग हाथ में काली पटी बांधकर घूमते दिखे।
इसके साथ ही बीती रात नई सड़क पर जिस भवन को लेकर प्रशासन और भवन स्वामी के बीच नोकझोंक हुई थी, उस भवन पर भी नोटिस चस्पा की गई है।
