देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के नौडीहा गांव में सार्वजनिक मंच के निर्माण के लिए गत शनिवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि दान करने वाले शिव कुमार सिंह, बलराम सिंह, जयराम सिंह एवं श्रीराम सिंह के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सार्वजनिक मंच के निर्माण से गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक व विकास संबंधी कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। उन्होंने मंच को गांव की एक बड़ी आवश्यकता बताते हुए इसके निर्माण को ग्राम पंचायत के लिए प्रेरणादायक बताया। मौके पर महेंद्र सिंह, डॉ. प्रेमचंद, सुरेंद्र सिंह, राजदेव गुप्ता, सिकेंद्र सिंह, डीएन शर्मा, वार्ड सदस्य दरोगा, प्रेमदयाल, दीप नारायण सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने भूमि दान देने वाले परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpeg)