कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम आदमपुर निवासी महिला जो अपने पुत्र के साथ गंगा स्नान करने जा रही थी रास्ते में ट्रक की चपेट मे आ गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो ग्राम आदमपुर निवासी बिन्दु पांडेय उम्र लगभग 56 वर्ष अपने बेटे मनीष पांडेय के साथ मोटरसाइकिल से रामबाग घाट गंगा स्नान करने जा रही थी इसी दौरान ऐनवा मार्ग पर तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदी ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर बैठी बिन्दु पांडेय सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और चालक मनीष पांडेय भी घायल हो गए। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक UP-53 LT4122 को अपने कब्जे में ले लिया ट्रक चालक ऐनवा गांव निवासी अनवर बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मृतक बिन्दु पांडेय पत्नी स्व, रमेशचंद्र पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना में शामिल ट्रक चालक को गिरफ्तार करने में लगी हुई है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतका के दो पुत्र हैं जिनमें हरीश पांडेय और मनीष पांडेय जिनके ऊपर से मां का साया उठ गया और परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गया।
गंगा स्नान करने जा रही महिला को गैस लदी ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
नवंबर 05, 2025
0
Tags
