कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विगत दिवस खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज सतीश कुमार सिंह का स्थानांतरण हो जाने से रिक्त खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार चक्रवर्ती ने खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज का पद भार ग्रहण किया। पद भार ग्रहण करते हुए नव नियुक्त खण्ड विकास अधिकारी डा,रवीन्द्र कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। शासन की मंशा के विपरीत और विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह, लेखाकार जितेन्द्र कुमार पांडेय, एडीओ समाज कल्याण चन्द्र भूषण राव, बड़े बाबू अजय कुमार सिंह, तरुण सिंह,सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, रंजय मौर्य, अनूप कुमार मिश्र, आलोक उपाध्याय, रामजीत यादव,प्रदीप कुमार, प्रवीण वर्मा, आदित्य नरायण यादव, अंशिका श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी जहागीरगंज के स्थानांतरण हो जाने के उपरांत पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
नवंबर 04, 2025
0
Tags
