देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगऊपुर के चौहान बस्ती में शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट के चलते एक परिवार की चार रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। इसमें रखे गए चारा मशीन,धान,गेहूं चारपाई समेत गृहस्थी के अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के चलते आस-पास की अन्य झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया। आग की लपटें न फैले,इसको लेकर लोग अपनी-अपनी झोंपड़ियों पर पानी फेंकने लगे।थाना क्षेत्र के गंगऊपुर के चौहान बस्ती में शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे विद्युत केबल में शार्ट सर्किट के चलते राजनारायण चौहान पुत्र स्व. सोमर की रिहायशी झोंपड़ी में आग लग गई। आग की विकराल लपटें एक-एक करके चार झोंपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आग बुझाने के लिए ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। इसमें रखे चारा मशीन, चारपाई,कपड़ा,धान,गेहूं समेत हजारों के दैनिक उपयोगी सामान जलकर खाक हो गया। झोंपड़ी में बंधी बकरियों को आग की तपिश के बीच काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जिससे पड़ोस की अन्य झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया। आग बुझने के बाद अग्नि शमन दस्ता मौके पर पहुंचा।
