कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर थाना क्षेत्र के ख्वाजे बड़ापुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कोदई राम यादव ने बुधवार को बैंक आफ बड़ौदा की रामनगर शाखा से निकाले थे अस्सी हजार रुपए, पचास हजार रुपए रखे थे अलग जबकि 30 हजार रखे थे अलग, आरोप है कि बैंक से ही सम्मान दिलाने के नाम 50 हजार रुपया लेकर गायब हो गया टप्पेबाज।
पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध पचास हजार रुपए छीने जाने की दिया तहरीर पुलिस कर रही छानबीन।दिनदहाड़े इस तरीके से हुई टप्पेबाजी से बाजार में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय होकर पीड़ित के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगालने में जुट गई।
इस विषय में आलापुर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि घटना की संघनता से जांच की जा रही है। टीम गठित कर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।
