देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शौच के लिए निकली 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीया किशोरी रविवार की देर शाम अपनी छोटी बहन के साथ गांव के सिवान में शौच के लिए गई थी। परिजनों का कहना है कि गांव के ईंट भट्ठे के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने अचानक किशोरी को पकड़ लिया। छोटी बहन के विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी और धमकाते हुए उसे भगा दिया।
इसके बाद आरोपी किशोरी को लेकर फरार हो गए। घबराई छोटी बहन ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ पूरी रात तलाश करते रहे, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर पीड़ित पिता ने मुबारकपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।
