कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संविधान दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र रामनगर पूर्वी के सुतहरपारा में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी रही, जिससे सभा में उत्साह और राजनीतिक सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।सभा की शुरुआत संविधान दिवस के महत्व और भारतीय लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर चर्चा से हुई। इस दौरान बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन रहे, जिनमें विधानसभा प्रभारी राजमणि गौतम, जिला उपाध्यक्ष छेदीराम मौर्य, राजेंद्र गौतम, रामकोमल भास्कर, अशोक सहित कई स्थानीय पदाधिकारी शामिल थे।जयप्रकाश मौर्य रहे सभा के मुख्य आकर्षण
सभा में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया विधानसभा संयोजक एवं जिला पंचायत क्षेत्र रामनगर पूर्वी से संभावित प्रत्याशी जयप्रकाश मौर्य ने।
उन्होंने संविधान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा—
“संविधान ही हमें बराबरी, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। यह हमारे अस्तित्व और सम्मान की नींव है। बसपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक शक्ति है जो बिना किसी समझौते के संविधान और बाबा साहब के सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”उन्होंने आगे कहा कि संविधान की सुरक्षा केवल राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है। मौर्य के भाषण के दौरान उपस्थित भीड़ ने तालियों से उनका स्वागत किया और समर्थन का संदेश दिया।सभा में संविधान दिवस के साथ-साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों पर भी चर्चा हुई।बसपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं और कार्यक्रम को सफल बनाने पर विशेष जोर दिया।इसके अतिरिक्त आगामी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी सभा में तय की गई। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पहुंच बनाने और संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।सभा में शामिल स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर बसपा नेताओं का उत्साह बढ़ाया। उपस्थित लोगों ने जयप्रकाश मौर्य के वक्तव्य को सराहनीय बताते हुए उनके समर्थन में एकजुटता व्यक्त की।कार्यक्रम का संचालन स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया और अंत में संविधान की रक्षा एवं सामाजिक समरसता के संकल्प के साथ सभा का समापन हुआ।
