संतोष,देवल ब्यूरो,अतरौलिया (आजमगढ़)। थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में अम्बिका मौर्य के घर से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य की भैंस चोरी कर ली। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीती रात चोर घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर खड़ी पिकअप पर भैंस को लादकर फरार हो गए।
सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्होंने देखा कि भैंस गायब है। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल बुढ़नपुर चौकी में तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
