देवल संवाददाता, वाराणसी। 100 यूपी बटालियन एन.सी.सी. द्वारा संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोईराजपुर, वाराणसी में 5 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक एन.सी.सी. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज शिविर का उद्घाटन कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कैडेट्स को अनुशासन, एकता और नेतृत्व के मूल्यों का पालन करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजेश राय, लेफ्टिनेंट सारनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सेकंड ऑफिसर अरविंद राय, सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार तथा थर्ड ऑफिसर गिरीश गोधानी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, समूह चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रभक्ति की भावना का विकास करना है।
