कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला कारागार अम्बेडकरनगर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रदेव कुमार ने विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया।विशिष्ट अतिथि जिला जज भारतेंदु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज राजेश कुमार तिवारी, सिविल जज सुदीप्ता सरोज, डिप्टी जेलर तेजवीर सिंह एवं करणार विक्रीसालिया सहित कारागार कर्मी, बंदी उपस्थित रहे।भारतेंदु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विधिक सेवा दिवस प्रतिवर्ष 09 नवंबर को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1995 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए हुई। इस वर्ष की थीम है ‘न्याय तक समाज पहुंच सुनिश्चित करना और कमजोर वर्गों को सशक्तीकरण’।अपर जिला जज ने बंदियों को ई-प्रिजन पोर्टल के माध्यम से जमानत आदेश तत्काल मिलने, मानवाधिकारों एवं निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने की जानकारी दी।
