कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर रोड स्थित पट्टी बाजार से लगभग 200 मीटर की दूरी मालीपुर रोड पर अवैध रूप से चल रहे गाड़ियों की कटाई (स्क्रैपिंग) का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब मौके की पड़ताल की गई तो दो गाड़ियां कटान के लिए खड़ी मिलीं, जबकि कटाई करने वाले व्यक्ति के पास न तो किसी गाड़ी का वैध दस्तावेज था और न ही बेचीनामा (सेल लेटर)गाड़ियों की पहचान, मालिकाना हक और कागज़ी औपचारिकताओं के अभाव में यह पूरा मामला गंभीर संदेह के घेरे में आ गया है। बिना लाइसेंस के वाहन कटान करना न केवल अवैध है बल्कि चोरी, फर्जीवाड़े और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका भी बढ़ा देता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कटाई केंद्र लंबे समय से सक्रिय है, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जाए और मौके पर मिली दोनों गाड़ियों एवं संचालक की विस्तृत जांच की जाए.....
