देवल संवाददाता, गाजीपुर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन राइफल क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें पीड़ित महिलाओं/ बालिकाओं के साथ लैंगिक हिंसा, असमानता, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न व दहेज हिंसा आदि की पीड़ित महिलाओं के संरक्षण व सहायता हेतु पारस्परिक संवाद स्थापित किया गया, जिसमें घरेलू हिंसा के 10 प्रकरण एवं बाल विवाह का एक प्रकरण प्राप्त हुआ अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं को सुना गया तथा उसका निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया कि आप संबंधित विभागों से संपर्क करके योजनाओं का लाभ ले सकते हैं तथा अपनी समस्याओं को निडर होकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी हब फॉर एंपावरमेंट के कार्मिक वन स्टॉप सेंटर के कार्मिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बच्चिया एवं महिलाएं उपस्थित रही।
